जनपद – शाहजहांपुर

थाना – कलान

मु0अ0सं0 – निल

दिनांक घटना –12.02.2025 समय करीब 23.15 बजे

दिनांक सूचना – 12.02.2025 समय करीब 23.30 बजे

सूचनाकर्ता – पी0आर0वी 6020 द्वारा ।

मृतक का विवरण –

  1. श्यामवती पत्नी मोहनलाल उम्र करीब 60 वर्ष नि0 ग्राम कछलिय़ा, थाना टडियावा, जनपद हरदोई
  2. शर्मीला पत्नी अरुण उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम फकरपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर
  3. लवकुश पुत्र नीलकंठ उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम फकरपुर, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर
  4. रामकुमारी पत्नी महेन्द्र उम्र करीब 35 वर्ष नि0 सिद्धपुर, जनपद खीरी
    घायलों का विवरण-
  5. रोशन पुत्र प्रसादी उम्र 48 वर्ष नि0 ग्राम नवदिया, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर
  6. ठाकुर प्रसाद पुत्र नत्थू लाल उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ग्राम फकरपुर, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर
  7. संगम पुत्र लालता प्रसाद उम्र करीब 32 वर्ष नि0 ग्राम रुकदीनपुर, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर
  8. अरुण पुत्र राजकुमार उम्र करीब 26 वर्ष नि0 थाना महौली, जनपद सीतापुर
  9. छोटी बिटिया पत्नी राहुल प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम रमुआपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर
  10. रजनेश पुत्र ब्रिजू उम्र करीब 25 नि0 जलालपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर
  11. रेखा पत्नी दिनेश उम्र करीब 25 वर्ष नि0 वजीरनगर, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर
  12. संध्या पुत्री अरुण उम्र करीब 06 वर्ष नि0 ग्राम फकरपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर
  13. सूर्यांश पुत्र अरुण उम्र करीब 2 ½ वर्ष नि0 ग्राम फकरपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर
  14. शिवानी पुत्री दिनेश उम्र करीब 08 वर्ष नि0 ग्राम बजीरनगर, थाना पिसावा,जनपद सीतापुर
  15. रामू पुत्र दिनेश उम्र करीब 04 वर्ष नि0 ग्राम बजीरनगर, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर
  16. रितिका पुत्र राहुल प्रसाद उम्र करीब 05 वर्ष नि0 रमुआपुर, थाना महौली, जनपद सीतापुर
  17. उपेन्द्र सिंह पुत्र ऋषिपाल उम्र करीब 40 वर्ष नि0 ग्राम मड्डैया, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी
  18. गोलू पुत्र महेन्द्र उम्र करीब 10 वर्ष नि0 सिद्धपुर, थाना कितौला, जनपद खीरी
  19. अरुण पुत्र जगराम उम्र करीब 20 वर्ष नि0 अयारी, थाना टडियावा, जनपद हरदोई
  20. कमलकिशोर पुत्र रामू उम्र 10 वर्ष नि0 ग्राम कछलिया, थाना टडियावा, जनपद हरदोई

घटना – सड़क दुर्घटना में चार लोगो की मृत्यु हो जाने एंव 16 व्यक्तियों (पुरुष/महिला/बच्चे सहित) के घायल होने के सम्बन्ध में ।

घटना का विवरण- महोदय सादर अवगत कराना है कि दिनांक 12.02.2025 को समय करीब 23.30 बजे जरिये दूरभाष पीआरवी कन्ट्रोल रूम/पीआरवी 6020 से सूचना मिली कि कलान-बदायूँ मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास एक्सीडेन्ट हुआ है जिस पर व0उ0नि0/ic थाना कलान मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचा जहाँ ज्ञात हुआ कि एक ‘ टाटा मैजिक वाहन संख्या HR 55AT 7906 जोकि सीतापुर से हरियाणा जा रही थी कलान बदायूँ मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास बदायूँ के तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दी जिससे टाटा मैजिक उपरोक्त क्षतिग्रस्त होकर पलट गयी तथा उसमे सवार पुरुष/महिला/बच्चें सहित कुल 20 व्यक्ति थे तभी बदायूँ की तरफ से आ रहे ट्रक उपरोक्त ने टाटा मैजिक में टक्कर मार दी जिसमें चार लोगो की मृत्यु हो जाने व 16 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल पीएचसी कलान भेजा गया जहां से सभी को जनपद चिकित्सालय फर्रुखाबाद का0 सचिन कुमार होमगार्ड राजेश्वर के साथ भेजा गया भेजा गया । ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है । परिजनों को सूचना दे दी गयी है तथा मृतकों का पंचायतनामा की कार्रवाई कराई जा रही है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed