ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता एम डी न्यूज़ जनपद रामपुर आज दिनांक 17.9.2025 को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के प्रदेश महासचिव जुबैद खान ने कानूनी सलाहकार एडवोकेट राजीव कुमार लोधी से मुलाकात की इस मुलाकात में किसने की ,,,,, काफी समस्याओं को लेकर चर्चा व्यक्त की और इसी मौके पर इस समस्या पर भी चर्चा हुई के ग्राम सैंजनी नानकार में डेढ़ साल पहले पानी की लाइन बिछाई गई थी लेकिन अब तक ना ही उसे पाइपलाइन के अंदर पानी आया है और ना ही कोई टंकी बनी है जिस वक्त पानी के पाइप और टंकी का काम स्टार्ट हुआ था तो उस वक्त ग्राम वासियों के चेहरे पर मुस्कान थी आज ग्राम वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अगर यह काम पूरा हो जाता और ग्राम वासियों को साफ सुथरा पानी मिलने लगता तो आए दिन फैलने वाली बीमारियों से ग्राम वासियों को बचाया जा सकता है प्रदेश महासचिव जुबैद खान ने माननीय जिला अधिकारी महोदय से अनुरोध किया है इन तमाम समस्याओं का जल्दी समाधान कराया जाए ताकि ग्राम वासियों को इन परेशानियों से बचाया जा सके आपकी अति महान कृपा होगी साथ ही इस मौके पर प्रदेश महासचिव जुबैद खान ने श्रीमती नेहा पत्नी श्री फहद खान निवासी डिग्री कॉलेज रोड सैंजनी नानकार रामपुर को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया और साथ ही शाह फैसल खान पुत्र श्री मोहम्मद फारुक खान निवासी सैंजनी नानकार को भी जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया इस मौके पर बाबू खान उस्मान मियां हाफिज नाजिम खान एडवोकेट जैनुल आबेदीन खान प्रदेश मीडिया प्रभारी शहजमन खान जिला मीडिया प्रभारी फैसल खान और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से


