*इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुरा* *
बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के सिहाली रोड इसेपुर मार्ग के पास 11000 लाइन के तार कई सालों से झुके पड़े हुए हैं विद्युत विभाग कि दिख रही लापरवाही किसी दिन इन तारों की वजह से किसी दिन हो सकता है बहुत बड़ा हादसा इस रोड से आना-जाना छोटे बड़े वाहनों का लगातार रहता है इसकी शिकायत ग्राम वासियों ने कई बार विद्युत विभाग को कि दिलीप कुमार मैनेजर गोकर्ण रामनरेश प्रसादी विमलेश कई ग्राम वासियों ने फतेहपुर ऑफिस में की जो अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है और विद्युत विभाग लाइनमैन अयुब के द्वारा बताया गया कि जल्द से जल्द इन तारों को टाइट कर दिया जाएगा मगर अभी तक इस पर कोई कर्मचारी या बिजली विभाग का अधिकारी नहीं गया

