ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा एम डी न्यूज़ आगरा क्षेत्र के शमशाबाद के गांव शाहपुर टूला से एक युवक तीन दिन से लापता है रिपोर्टर बलराम सिंह निषाद ब्यूरो चीफ आगरा मजदूरी करते समय कुछ अनबन हुई जिसके कारण वह बिना बताए कहीं चला गया तीन दिन से युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला परिवार ने सभी रिश्तेदारियों में तलाश की अभी तक कोई सुराग नहीं लगा युवक का नाम मंजीत सिंह बताया गया है उम्र लगभग 45 वर्ष है किसी भाई को मिले तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें mo.9536177129

