वाराणसी से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट वाराणसी – बाबतपुर स्थित पुलिस उपायुक्त गोमती जोन कार्यलय पर सैकड़ों अधिवक्ता ने पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल से किया मुलाकात।बता दे की बीते कुछ दिनों पहले पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर सिंह को 112 नंबर के पुलिस द्वारा अशब्द शब्दो का प्रयोग करते हुए गालियां दिया गया था जिसको लेकर अधिवक्ता काफी नाराज है और कई दिनों से हड़ताल पर है।अधिवक्ताओ का आरोप था कि पुलिस द्वारा जो रवैया इस समय अपनाया जा रहा है उससे आम जन मानस बहुत दुखी है।जिस पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने कहा की दोषी सिपाही को सपेंड कर दिया जायेगा और अपने ऊपर के अधिकारियों से समझने के बाद एफआईआर की प्रक्रिया किया जाएगा।वही अधिवक्ताओ द्वारा कहा गया की कल सुबह 8 बजे तक अगर सिपाही के ऊपर एफआईआर नहीं होता है तो तहसील गेट और रजिस्ट्री ऑफिस में 10 बजे ताला मारा जायेगा।इस मौके पर अध्यक्ष कृपा शंकर पटेल,महामंत्री सुधीर कुमार सिंह,शिवपूजन सिंह,विजय शर्मा, शैलेंद्र सिंह मीनू,जवाहर वर्मा,राजेश पटेल, पंधारी यादव,राजन सिंह,चंद्रभान पटेल,श्याम शंकर सिंह, राजु सिंह,अंकीत मिश्रा, एके सिंह,कमल कांत राय, चंद्रदेव पाल नवीन कुमार सिंह , विवेक पटेल, सुभाष पटेल, प्रमोद कुमार, अजय कुमार गुप्ता, अमर सिंह पटेल वीरेंद्र यादव, आनन्द पटेल, विपिन कुमार सिंह, अर्धेंदु मिश्रा रमाशंकर राम अभय यादव, कृष्णकांत चौहान, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

