ब्रेकिंग न्यूज एम डी न्यूज बरेली इंडियन मेडिकल ऐसोशिएसन की बरेली ब्रांच मे आज अध्यक्ष पद हेतु आज मतदान शुरू हो गया है, अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु इस वर्ष चार प्रत्याशी डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. डी पी. गंगवार, डॉ. रतन पाल गंगवार और डॉ. राजकुमारी मित्तल मैदान में है/इस चुनाव मे सचिव पद हेतु डॉ. अंशु अग्रवाल और डॉ. ज्ञानेंद्र लाल गुप्ता के बीच मुकाबला होगा,चुनाव सीमित के अध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल ने बताया कि शाम 8 बजे तक मतगणना पूर्ण हो जायेगी, इस चुनाव मे बरेली के वन्य मंत्री श्री डॉ अरुण कुमार समेत 955 चिकित्सक मतदान करेंगे
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूजबरेली




