21 सितंबर 2025
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वह वरिष्ठ ग्रामीण पुलिस अधिकारी के आदेश पर पुलिस बल बुढ़ाना को मिले बड़ी सफलता कुछ समय पहले स्वर्णकार व्यापारी से 3 अज्ञात बदमाशों ने लूट की थी जिसमें आज बुढ़ाना पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली कि शादाब S% महफूज मंडवाड़ा विज्ञान के जंगलों में छुपा हुआ है जिस पर पुलिस बल बुढ़ाना ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारी SSP संजय कुमार वर्मा जी व SP देहात आदित्य बंसल जी को खबर कर विज्ञान जंगल में शर्चिंग आदेश पाकर थाना प्रभारी सुभाष अत्रि जी ने तुंरत विज्ञान जंगल में शर्चिंग की जिसमें बुढ़ाना पुलिस को वहां शादाब मनवाड़ा जो 20 हजार ₹ ईनामी बदमाश मिला जैसे ही शादाब ने पुलिस टीम को देखा भागा जिसमें पुलिस बुढ़ाना प्रभारी सुभाष अत्रि जी को मजबूरन गोली चलाने पड़ी जो बदमाश के पैर में लगी वह पकड़े पर बदमाश के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ बदमाश को पकड़ सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में टिट मैट के लिए भेजा वही डॉक्टर टिम ने टीट मैट कर जिला स्वास्थ्य केंद्रीय पर भेज दिया।
जिला स्वास्थ्य केंद्रीय पर टीट मैट करवाई कर वरिष्ठ अधिकारी SSP संजय कुमार वर्मा जी ने उचित कार्रवाई कर जिला कारागार में भेजा
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

