*इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुर* बरावकी के फतेहपुर ग्राम पंचायत खलीलनगर में चल रहा था आम के पेड़ों की कटान क्षेत्रीय वन विभाग फतेहपुर के द्वारा की गई कार्रवाई मच गया हड़कंप वन विभाग की कड़ी कार्यवाही से ठेकेदारों में मचा हड़कंप बताते चले कि दिनांक 22.09.2025 को फतेहपुर रेंज मे काटे जा रहे थे हरेआम के पेड़ बाराबंकी डीएफओ आकाश दीप को सूचना मिलते ही करवाई क्षेत्रीय वन विभाग आ गया एक्शन में होने लगी करवाई अंतर्गत फतेहपुर निजी स्वामित्व के दो वृक्ष आम का अवैध कटान व ढुलान पर अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 व अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 3/28* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
