जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में छपार टोल प्लाजा प्रकरण को लेकर विनोद मलिक प्रमुख के समर्थन में बुढ़ाना PWD डाक बंगले पर हुई बैठक में मांगेराम त्यागी पर विनोद प्रमुख के समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन बैठक
मांगेराम त्यागी के सवालों पर क्या लोगों ने विरोध और छपार टोल पर धरना प्रदर्शन करना गलत है और कहा मांगेराम त्यागी टोल प्लाजा के कर्मचारी शर्मा जी की मौत पर जो सवाल कर रहे हैं उस पर प्रशासन संज्ञान ले और बातचीत करनी है तो मृत्यु शर्मा जी के परिवार के बारे में सूची उनके परिवार दुख बाते ना की राजनीति करें
और मांगेराम पर आरोप लगाया की वह अपने कुछ लोगों को जॉब के लिए कह रहे थे इस पर विनोद मलिक प्रमुख जी ने उनके लोगों को जॉब नहीं दी तो इस विषय पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस पर बाबा श्याम सिंह की बाइट
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

