लखीमपुर खीरी
एम डी न्यूज

तहसील रिपोर्ट दीपक राठौर

आज विधानसभा गोला के ग्राम ममरी के पास सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग उत्तर प्रदेश सिंचाई खण्ड प्रथम जनपद लखीमपुर खीरी में रबी 1433 फसली वर्ष 2025,,2026 के अंतर्गत नहरों पर शिफ्ट सफाई स्क्रेपिंग के कार्यों का शुभारंभ माननीय विधायक अमन अरविन्द गिरी जी ने सिंचाई एवं जल विभाग के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पूजा अर्चना कर किया व साथ ही सभी को शुभकामनाएं दी,,,
इस मौके पर ,ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा जी, विधानसभा संयोजक अवधेश मिश्रा जी, प्रधान अमर सिंह जी , प्रधान प्रतिनिधि रवित वर्मा जी , प्रधान प्रतिनिधि गौरव वर्मा जी, सभासद भोली गिरी जी , रछपाल भैया जी , राजू रावत जी व समस्त लोग मौजूद रहे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *