रिर्पोट नसीम अहमद

स्योहारा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, स्योहारा नगर द्वारा विजयदशमी के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी के नेतृत्व में किया गया। सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवक केशव भवन, संघ कार्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए। उसके बाद सभी गणवेशधारी 150 से 200 स्वयंसेवक हाथ में दण्ड लेकर कदम से कदम मिलाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। वहीं घोष (आरएसएस का बैंड) की स्वर लहरियों ने स्थानीय लोगों को भी अपनी और आकर्षित किया। विभिन्न मौहल्लों, विकास समितियों और संगठनों की ओर से पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

नगर के कई स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया गया। सफेद शर्ट, खाकी पेंट पर टोपी लगाए हाथ में दंड लिए सभी स्वयंसेवक जोशीले अंदाज में केशव भवन, संघ कार्यालय, निकट पशु चिकित्सालय से होकर मौहल्ला जोशियान, तराई, रियासत, ठाकुर मंदिर, सब्जी मंडी, शिव मूर्ति, गुरुद्वारा, बड़ा बाजार, पटवारियान, थाना चौराहा, स्टेशन रोड, पेट्रोल पंप चौराहा, मिल चौराहा, रामलीला मैदान तिराहा, आर एस पी रोड से होते हुए पुनः केशव भवन, संघ कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिजनौर विभाग के सह विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्येन्द्र कुमार रहे। मुख्य वक्ता द्वारा प्रभु श्रीराम के चरित्र के वर्णन के साथ उग्रवाद, आतंकवाद समेत अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रचारक दीपक कुमार, जिला सम्पर्क प्रमुख हिमांशु, सह जिला सम्पर्क प्रमुख धर्मेन्द्र, जिला विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस, नगर संघचालक शौवीर सिंह, खण्ड संघचालक दुर्गासिंह, नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी, खण्ड कार्यवाह वरुण कुशवाह, नगर खण्ड प्रचारक मोनू कुमार, प्रिंस राणा, अमन जोशी, संजीव गर्ग, लिंकित त्यागी, शौर्य शर्मा, सार्थक अग्रवाल, कुश रस्तौगी, पीयूष रस्तौगी, नमन माहेश्वरी, डाॅ अमित कुमार, वैभव, प्राशु नेगी, यश, नीरज अग्रवाल, मोहित कुमार, निश्छल, चंद्रकुमार विश्नोई आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *