रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल
नगर पंचायत अजीतमल अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा विकलांग सफाई कर्मी रवि पुत्र प्रेम नारायण निवासी शिवाजी नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया के साथ मारपीट की गई। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में संविदा पर सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य थे नगर पंचायत अध्यक्ष पति सहित स्थाफ ने आज मारपीट कर घायल कर दिया जबकि सफाई कर्मचारियों को चार महीने से पर नही था आज जब रखने को कहा तो प्रार्थी की मारपीट कर दी सफाई नायक ने प्रार्थी को जाति सूचक गालियां दी और तुझे जान से मार दूंगा और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां भी देने लगा। प्रार्थी को बार-बार जाति सूचक गालियां दे रहा था और बार-बार धक्का दे रहा था। विकलांग सफाई कर्मी पर एक साथ हमलावर हो गई तथा मारपीट करते रहे। सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर तहसील परिषर का घिराव किया। सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करने की घोषणा की। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि मुझे न्याय नहीं मिला तो उच्च अधिकारियों तक जाएंगे।उप जिलाधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी को शिकायती पत्र दिया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने शिकायती पत्र कोतवाली में भी दिया।


