महिला ग्राम प्रधानों का किया गया क्षमता संवर्धन,उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग बरेली मंडल बरेली के आदरणीय उपनिदेशक महोदय के निर्देशानुसार।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

जनपद बदायूँ की उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 महिला ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पटेल गार्डन दातागंज रोड बदायूं में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विकासखंड सलारपुर की माननीया ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विचित्रा पटेल जी ने किया। माल्यार्पण प्रशिक्षिका कृष्णा तोमर जी ने किया मुख्य अतिथि महोदया ने अपने संबोधन में सभी महिला ग्राम प्रधानों को जागरुक करते हुए बताया

की सभी महिला ग्राम प्रधानों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा संचालित विकास की सभी प्रकार की योजनाओं को लागू कर कर अपनी ग्राम पंचायत का बहुमुखी विकास करें उन्होंने कहा की सभी ग्राम प्रधानों को अपने कार्य स्वयं करना चाहिए.. जनपद बरेली से आई प्रशिक्षक डिंपल गौड़ जी ने ग्राम सभा ग्राम पंचायत का गठन बैठक करना बैठक का कोरम एवं ग्राम सभा तथा ग्राम पंचायत के कार्यों के बारे मे विस्तार से समझाया प्रशिक्षिका अनीता गंगवार ने सतत विकास लक्ष्य एवं सतत विकास लक्षयों का स्थानीयकरण के बारे में विस्तार से समझाया और एलएसडीजी की थीम नंबर 9 महिला हितैषी पंचायत की अवधारणा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि हम किस तरह से अपनी ग्राम पंचायत को महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में बना सकते हैं प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कला सिखाई और पंचायतों मे अधिक से अधिक नेतृत्व करने पर बल दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन रुपेन्द्र पटेल ने किया इस अवसर पर वीरेश गौड़, अमरीश पटेल, अदिति रस्तोगी, सुषमा राठौर आदि उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम प्रबंधन मे लव कुमार, विशाल चौहान एवं पंकज ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed