सीबीएसई परीक्षा में बच्चों ने पाई शानदार सफलता स्कूलों में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानितकादराबाद। लांबा कॉन्वेंट स्कूल पेबंखेड़ी कादराबाद का कक्षा 12 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अरबाज हुसैन ने 85 प्रतिशत, तरुण गहलौत ने 79, सबा राइन ने 78 प्रतिशत तथा आफिया परवीन ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधक जितेंद्र सिंह लांबा व प्रधानाचार्य अमित कुमार ने मिठाई खिलाकर छात्रों को बधाई दी।अफजलगढ़ के नैनीताल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अगवानपुर के प्रबंधक सूर्यकांत सिंह व प्रधानाचार्या रचना चौहान ने बताया कि कक्षा दस के छात्र मोहम्मद अयाज ने 94 प्रतिशत, फबीहा सईद ने 92, आदर्श जोशी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।नहटौर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 के छात्र सोबान खालिद ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संदीप कुमार त्यागी ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अभिनव कुमार तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 12 में मानविकी में गौरी त्यागी ने 95, वाणिज्य में जसमिंदर कौर ने 90.4 तथा पीसीएम की दीपिका रानी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।वीके इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा संस्कृति राठी ने 95.6 प्रतिशत, फायेक अलयशा ने 92.2 तथा आयुष कुमार ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 में विज्ञान में सार्थक त्यागी ने 90.4 प्रतिशत, कॉमर्स ग्रुप में अमीषी जैन 87.4 तथा फलक फातिमा 86.4 प्रतिशत अंक पाए ।मॉर्डन एरा पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में तनिश कुमार ने 94.4 प्रतिशत, वंश कुमार ने 88 तथा कनुज राजपूत ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।स्योहारा के मधुर मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। ख्याति माहेश्वरी ने 93.8 प्रत्तिशत, हर्षित कुमार ने 91.6 और सारिका यादव ने 88.6 प्रतिशत अंक पाए। प्रधानाचार्य मैराजुद्दीन, प्रबंधक आलोक अग्रवाल एवं डायरेक्टर सार्थक अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,पार्कर पब्लिक स्कूल में अंश व हेमंत टॉपरधामपुर। पार्कर पब्लिक स्कूल, बुढ़नपुर के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 12वीं में कॉमर्स वर्ग में अंश राजपूत ने 95.8 अंक व 10वीं में हेमंत सिसोदिया ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं कॉमर्स वर्ग में कीर्ति चौहान ने 90.2 प्रतिशत, खुशी चौहान ने 85 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में खुशी रानी ने 93.2 प्रतिशत, आदित्य ढाका ने 87 प्रतिशत व नैंसी त्यागी ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं में अभिजीत राना ने 93.2 व लक्ष्य लक्ष्य कुमार ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रबंधक उमेश राणा, प्रधानाचार्य मोहम्मद तारीक ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। डायरेक्टर प्रमोद त्यागी व चेयरमैन हुकुम सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *