रिपोर्ट-इमरान काजी
कालपी-जालौन।सोमवार को कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में मात्र एक मामला प्रस्तुत किया गया।

दरअसल दूसरे शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण सोमवार को कोतवाली के सभागार में समाधान दिवस आयोजित किया गया। दिन बदल जाने के कारण फरियादियों का टोटा रहा। एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया मगरोल गांव के जमीन संबंधी मामले को लेकर फरियादी के द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई। इस मामले का निस्तारण करने के लिए राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर लेखपाल जितेंद्र कुमार , राघवेंद्र निरंजन, विभा आदि के अलावा सब इंस्पेक्टरों तथा विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।