*बिजुआं ब्रेकिंग**वर्दी पर सवाल, दरोगा पर गाज* *भीरा थाने की पड़रिया चौकी इंचार्ज उमराव सिंह का महिलाओं के सामने सेंडो बनियान में बैठकर जनसुनवाई करने का फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला।**शासन के स्पष्ट आदेश “फुल वर्दी में सुनवाई करें”* *को दरकिनार कर सीना ताने बैठा दरोगा बना सुर्खियों का सितारा, लेकिन गलत वजह से।**पुलिस की गरिमा और अनुशासन की धज्जियां उड़ाने पर उमराव सिंह को निलंबित कर दिया गया।**अब सवाल — वर्दी का**अनुशासन सिर्फ किताबों तक क्यों?*
