सड़क हादसे में दिवंगत शिक्षिका को ऑल इंडिया एन पी एस एम्प्लाइज फेडरेशन ने दी भाव भीनी श्रद्धांजलि।परिवार के साथ खड़ा है पूरा शिक्षक समाज: अंकुर त्रिपाठी विमुक्त।बाराबंकी:विगत आठ अगस्त को बाराबंकी जिले में सिद्धौर ब्लॉक में कार्यरत शिक्षिका शिक्षा मल्होत्रा का निधन उस समय हो गया था जब वो एफ एन एल ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर जा रही थी तभी अधिक बारिश के कारण रास्ते में पुराना गूलर का पेड़,परिवहन निगम की बस पर अचानक गिर गया जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी । जबकि उस दिन ज़िला अधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी थी, लेकिन DM त्रिपाठी का आदेश दर किनार करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय ने उसी दिन सुबह 8 बजे आदेश जारी कर दिया कि सभी लोग समय पर ट्रेनिंग में पहुंचे। जबकि अन्य ब्लॉक्स में ट्रेनिंग रोक दी गई थी, परिवार का कहना था कि शिक्षिका की जान बच सकती थी अगर खंड शिक्षा अधिकारी ने DM त्रिपाठी का आदेश मान लिया होता। बुधवार को शिक्षिका शिक्षा मल्होत्रा का शांति पाठ था उस समय भी कोई अधिकारी शिक्षिका के घर मानवीय आधार पर शोक व्यक्त करने नहीं गया। परन्तु आल इंडिया एन पी एस एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष अंकुर त्रिपाठी विमुक्त, प्रदेश महासचिव,नीरज पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ विकास चंद्र शर्मा,प्रदेश संयुक्त मंत्री,अमित भटनागर और हेमंत सक्सेना,और वासुदेव यादव इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़े नज़र आए और परिवार को हर संभव मदद का वायदा भी किया। उन्होनें इस प्रकरण पर बी एस एस बाराबंकी से बात भी की । ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने आश्वस्त किया है कि दिवंगत शिक्षिका के परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्यातेज बहादुर शर्मा के साथ जिला संवाददाता बाराबंकी रामानंद सागर की खास रिपोर्ट।
