संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी

हरगांव सीतापुर —- आदर्श नगर पंचायत हरगांव में चेहल्लुम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव में चेहल्लुम मेला बड़ी धूमधाम के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया।इस मेले में बहुत ही अच्छी किस्म के ताजिया व मशहूर बैंड -बाजे के साथ भ्रमण करते नजर आये।इस मौके पर मोहल्ले वालों ने जगह-जगह खाने-पीने की व्यवस्था कर रखी थी।मेले में बड़ी संख्या में ताज़ियादारों ने शिरकत की।यह चेहल्लुम नगर पंचायत हरगांव के मोहल्ला जलालीपुर तरपतपुर,रामपुर बरौरा से शुरू होकर नगर पंचायत हरगांव के जलालीपुर स्थित मेला मैदान पर पहुंच कर मेला समाप्ति के बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।यह चेहल्लुम विगत वर्षों से लगातार हो रहा है यह बात तरपतपुर मोहल्ला के सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद अनीस व सज्जाद खां जो कि चेहल्लुम मेला कमेटी के सदस्य हैं ने कहा कि यह चेहल्लुम काफी अरसे से होते हुए हम देख रहे हैं।इस चेहल्लुम मेला में नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां नौशाद अली अंसारी गुड्डू चौहान इमरान अंसारी आढती शमीम इदरीसी शामिल रहे।चेहल्लुम मेला कमेटी के अध्यक्ष इमरान ने कहा कि हमारे पुरखों से यह परंपरा चली आ रही है जिसे हम नौजवान साथियों को लेकर मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों की राय शुमारी के साथ इतना बड़ा चेहल्लुम मेला करवाते हैं। इस मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैदी के साथ चप्पे-चप्पे पर नजरें गड़ाए हुई नजर आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *