गांव सुहागपुर सुविधाओं से वंचित संवाददाता रमाकांत बाजना।

आजादी के लगभग 78 वर्ष बाद भी नौहझील ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुहागपुर सड़क सुविधा से आज भी वंचित है। गांव से चांदपुर जाने वाला मुख्य मार्ग आज तक पक्का नहीं बन पाया है। बरसात के दिनों में यह रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार छात्र फिसलकर गिर जाते हैं, वहीं बाइक सवारों को भी कठिनाई झेलनी पड़ती है। कीचड़ में फंसकर कपड़े और किताबें खराब हो जाने की घटनाएं आम हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि मांट विधानसभा क्षेत्र से इस समय दो-दो जनप्रतिनिधि होने के बावजूद सुहागपुर जैसे गांव विकास कार्यों से वंचित हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला संगठन मंत्री राहुल चौधरी सुहागपुर का कहना है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जल्द ही कोई आंदोलन करने पर मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *