रिपोर्टर प्रदीप मिश्रा
जिला लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम संविदा कर्मी स्टाफ नर्स कुसुम के द्वारा किया गया सीएससी पर बवाल लगातार मरीज के तिमारदारों से शिकायतें मिलने से सीएससी अधीक्षक ने अवगत कराया सीएमओ को सीएमओ स्टाफ नर्स का किया ईसानगर ट्रांसफर फिर भी बेहजम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोड़ने को तैयार नहीं जिस पर सीएससी अधीक्षक को बुलानी पड़ी पुलिस काफी समझाने के बाद कुसुम सीएससी से जाने के लिए नहीं तैयार सीएससी अधीक्षक पर लगे कई गंभीर आरोप सीएससी अधीक्षक ने बताया कि यह सारे आरोप निराधार हैं
