रायबरेली : ब्रेकिंग न्यूज
अनूप निषाद ब्यूरो रिपोर्ट
एम डी न्यूज बहुयामी समाचार
रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र का मामला खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़ पुलिस ने भी किसानों पर ढहाया सितम किसान की पुलिसकर्मियों ने फेंकी साइकिलें खाद केंद्रों पर लाइनों में लगे थे किसान कई साइकिलों की पुलिसकर्मियों ने निकाली हवा साइकिलों को फेंकते नजर आए पुलिसकर्मी

ऐसा ही नजारा पहले भी देखने को मिल चुका है जब किसान खाद के लाइन में लगा रहता है और उसे खाद की बजाय लाठी ठंडो का सामना करना पड़ जाता है अब देखना ये है कि सरकार इस पर क्या उच्च कदम उठाती है
