पुलिस अधीक्षक SP देहात आदित्य बंसल जी द्वारा किया गया थाना शाहपुर का आकस्मिक निरीक्षक

आकस्मिक निरीक्षक, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये वह थाना बुढ़ाना और थाना शाहपुर को बारिश के चलते सभी थाना पुलिस बल निर्देश दिया कि रात की ड्यूटी में जीप वह चीता बाइक जिन जगहों पर दो बार निकलती थी वह रात में चार बार गस्त करेगी किसी भी गांव वह कस्बा की जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए आदित्य बंसल जी के कड़े निर्देश
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
