एमडी न्यूज गोंडा अजीत कुमार यादव गोंडा – जिला पंचायत क्षेत्र पंडरी कृपाल प्रथम के प्रत्याशी राम तीरथ वर्मा ने ग्राम पंचायतों का किया दौरा गोंडा-जिला मंत्री एवं जिला पंचायत क्षेत्र पंडरी कृपाल प्रथम से रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी राम तीरथ वर्मा ने किया जनसंपर्क अभियान की शुरुआत । मूसापुर में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। समस्याओं को सुनने के बाद तुरन्त सम्बन्धित अधिकारी से बाद करके समस्याओं को निस्तारण करने को कहा। जनता को समस्या से समाधान का आश्वासन दिया। सालपुर सेमरा निवासी राम तीरथ वर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए वे जिला पंचायत क्षेत्र पंडरी कृपाल प्रथम के ग्राम पंचायतों(रमवापुर श्याम,सिसउर चौराहा, सोनवरसा,कपिसा भादवा , रमवापुर,घरूक बिरवा, बेसहूपुर,मूसापूर ,कौरहै आदि) का दौरा कर रहे है। इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी,नेता और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। राम किशोर वर्मा, जगत राम, कुँवर सिंह (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष),अजीत यादव, राकेश वर्मा, रमेश मिश्रा प्रधान, कृष्ण कुमार मिश्र प्रधान,मनोज सिंह प्रधान,संजय सिंह प्रधान, दिनेश सिंह, नक्कू, गगन सिंह, सहित तमाम प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे। भाजपा जिला मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *