इकलाक खान प्रभारी रिपोर्टर फतेहपुर
बाराबंकी के घुघटेर थाना क्षेत्र में एक होमगार्ड की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ अटहरा निगोहा मार्ग पर नादरपुर गांव के पास होमगार्ड पुनीत गोस्वामी ने बोलेरो चलाते हुई एक ऑटो कार को टक्कर मार दी हादसे में ऑटो कर में सवार तीन युवक घायल हो गए घायलों की पहचान मशापुरवा निवासी सौरभ यादव अतुल यादव और तरवा निवासी सोनू के रूप में हुई तकरार इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कार बुरी क्षतिगस्त हो गई हादसे के बाद आरोपी होमगार्ड पुनीत गोस्वामी मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवाओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

