लखीमपुर खीरी महिला थाने के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार कार ने बुलेट सवार इंस्पेक्टर साहब को जोरदार टक्कर मार दी।बहु आयामी समाचार वॉइस ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी Up3105872262701SHN08112001 02nov2024LMP001798लखीमपुर खीरी महिला थाने के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार कार ने बुलेट सवार इंस्पेक्टर साहब को जोरदार टक्कर मार दी।बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर साहब अपनी बुलेट से महिला थाने के सामने से गुजर रहे थे, तभी अचानक सामने से आई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।टक्कर लगते ही बुलेट और इंस्पेक्टर दोनों सड़क पर गिर पड़े। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।फिलहाल इंस्पेक्टर साहब को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं कार चालक की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है


