MD न्यूज़ से सोनू पटेल रिपोर्ट *
खेत देखने गए पूर्व प्रधान पर तेंदुआ ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती*लखीमपुर खीरी। पूर्व प्रधान अशोगापुर प्रकाश चंद्र (मोतीलाल) निवासी केवलपुरवा सुबह सुबह सहिजनी व मझरा के बीच अपने खेत पर खेत देखने गए थे। अचानक हिंसक वन्य जीव (तेंदुआ)ने उनपर हमला कर उनको घायल कर दिया। उपचार हेतु ओयल ट्रामा सेंटर ले जाया गया इस घटना से क्षेत में सनसनी फैल गई है।

