जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। ब्लाक सभागार मे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज योजना के तहत चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागी जनप्रतिनिधियों को खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने ब्लाक स्तरीय विभाग के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि एलएसडीजी के 9 थीम के अनुरूप अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जीपीडीपी में सम्मिलित कर सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर तक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।
खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी पीएआई इंडीकेटर्स के अनुसार अपने अपने विभाग से सम्बंधित बिंदुओं की निरंतर समीक्षा करने के साथ इंडीकेटर्स को अद्यतन भी करते रहे।
स्टेट ट्रेनर अनुप कुमार व रितिका सोनकर ने सतत विकास लक्ष्य में ग्राम पंचायत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए फिल्म का प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र में एलएसडीजी की प्रगति के आंकलन के लिए पंचायत विकास सूचकांक और संस्थागत तंत्र के उन्मुखीकरण पर चर्चा कर लाभ रणनीति और परिणाम पर समूह में चर्चा की। प्रशिक्षण के माध्यम से सतत विकास के स्थानीयकरण पंचायत विकास सूचकांक, ग्राम स्वराज आदि पर समुचित जानकारी प्रदान की गई। एडीओ पंचायत जानकीराम ने विकास योजना और सतत विकास के बारे में बताया कि भारत सरकार द्वारा विषय गत दृष्टिकोण अपनाते हुए 9 थीम पर कार्य करने के प्रति प्रेरित किया।
इस मौक़े पर ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत, नीरज कुमार, बलजीत, रामसिंह, पंचायत सचिव कमलेश कुमार, बीना मौर्या, वंदना पाल आदि लोग मौजूद रहे।
