ब्रेकिंग न्यूज आगरा,,,एम डी न्यूज रिपोर्टर कृष्णा प्रजापति फतेहाबाद आज गिंजौली वाले प्रकरण में भीमआर्मी /आजाद समाज पार्टी सैकडों जिम्मेदार साथियो ने पुलिस कमिश्नर साहव आगरा से छीतर सिंह पूर्व प्रधान जी के साथ करीब एक घंटे वार्ता की पुलिस कमिश्नर साहव ने पूर्ण आश्वासन दिया है गावं में अमन चैन रहेगा । गांव में पीएसी बल एक महीने रहेगी । जिन लोगों ने कानून को हाथ में लिया है। उन पर संगीन धाराओ में और गुंडा एक्ट में कार्यवाही होगी । किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देगें ।और चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया है ।और दोसी पुलिस वालों को जल्द निलम्बित किया जायेगा ।इस मौके पर हमारे साथ रहे #रिंक_सेठ जिला अध्यक्ष भीम आर्मी #सिद्धार्थ_गौतम जी मुख्य मंडल प्रभारी भीम आर्मी #क्षत्रपति सौनी जी संस्थापक सदस्य भीम आर्मी #मुकैश ठेकेदार जी प्रदेश सचिव ए एसपी #जगतपाल सिंह जिला महासचिव भीमआर्मी #भानूप्रतापसिंह जिला संगठन मंत्री भीमआर्मी #केवल सिंह तहसील संयोजक एत्मादपुर #डा_चंद्रपाल_सिंह महानगर अध्यक्ष भीमआर्मी आगरा #सौरभ_दयाल जिलाअध्यक्ष ए एस पी आगरा #विक्कीआजाद मंडल प्रभारी ए एस पी आगरा #अनिल_कर्दम मंडल प्रभारी ए एस पी फिरोजाबाद #राजेंद्र कुमार मंडल प्रभारी ए एस पी आगरा #वीरूभाई महानगर महासचिव ए एस पी आगरा #सानू_कुरेशी महानगर अध्यक्ष ए एस पी आगरा #रामपाल नेताजी #सतीश संगम जी अन्य सैकडों भीमआर्मी आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहै जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नाChandra Shekhar Aazad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *