बोझवा में डीसीएम की टक्कर से दो पशुओं की मौत, एक घायल हरेन्द्र प्रताप सिंह एमडी न्यूज़ बिजुआशाहजहांपुर-पलिया हाईवे पर हुआ हादसा बिजुआ खीरी जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में बीती रात शाहजहांपुर-पलिया हाईवे पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने आवारा पशुओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बिजुआ विकासखंड के बोझवा गांव के पास हुई, जब डीसीएम (UP16KT0053) पलिया से वापस आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो पशुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक बछिया गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी बिजुआ हेमंत कुमार अपनी टीम के साथ और भीरा पुलिस मौके पर पहुंची। घायल पशु को तत्काल उपचार दिया गया।हालांकि, चिकित्सकों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने मृत पशुओं को अपने निजी वाहनों से ले जाकर दफना दिया था।

