रिपोर्ट हरदोई से हरीराम वर्मा मो न 8009249696
जनपद हरदोई के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह को प्रदेश अध्यक्ष परवींदर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष अवध नियुक्त किया और इसी तरह से श्री सिंह ने अपने साथ कई साथियों को पदोन्नती करके प्रदेश में जगह देने का आश्वासन देते हुए कार्य ग्रहण किया और गरीब किसानों को मदद दिलाने का वादा करते हुए प्रदेश के लिए तैयारी करने का संकल्प लिया इस समय मौजूद कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष पश्चिम अनुराग यादव और अतुल कुमार शिवम तिवारी विनीत शुक्ला कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
