महिला के पेट से निकाला 20 किलो का ट्यूमर।-बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने पाई सफलता।-खाने की नली, छोटी बड़ी आंत समेत दूसरे अंग ट्यूमर से दबे थेलखनऊ,बलरामपुर अस्पताल के सर्जन और डॉक्टरों की टीम ने फैजाबाद की महिला के पेट से 20 किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता पाई है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है। डाॅक्टरों नेदावा किया है कि इस तरह का जटिल ऑपरेशन करके पहली बार इतना बड़ा ट्यूमर निकाला गया है। बलरामपुर के अफसरों ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।फैजाबाद निवासी रामधीरज की पत्नी शैलेश कुमारी (45) के पेट में सूजन व दर्द, भूख न लगना, कमजोरी की शिकायत थी। पेट बहुत फूला हुआ था। परिवारीजन बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में 10 सितंबर को पहुंचे। यहां सर्जन डाॅ. एसके सक्सेना ने मरीज देखा। उन्होंने जांच करके तुरंत ही महिला मरीज को भर्ती कर लिया। जांच की तो बड़ी ट्यूमर था। डाॅ. एसके सक्सेना के मुताबिक महिला को परिवारीजनों ने फैजाबाद, लखनऊ के कई अस्पतालों में दिखाया था, लेकिन वहां से कोई लाभ नहीं मिला।डाॅ. एसके सक्सेना ने बताया कि महिला को खून की कमी थी। इसलिए पहले खून चढ़वाया गया। फिर सारी तैयारी करके मंगलवार को ऑपरेशन किया गया। करीब ढाई घंटे ऑपरेशन चला। सर्जन डाॅ. एसके सक्सेना के अलावा जेआर डाॅ. श्रीनाथ, नर्सिंग ऑफिसर उर्मिला व अंजना समेत पूरी टीम ने ऑपरेशन में कड़ी मेहनत की।डाॅ. सक्सेना ने बताया कि ढाई घंटे चले ऑपरेशन में कई टुकड़े करके ट्यूमर को बाहर निकाला गया। इतने वजन के ट्यूमर की वजह से महिला के खाने की नली, छोटी व बड़ी आंत, टट्टी का रास्ता, पेशाब की थैली दबी हुई थी। ऑपरेशन के दौरान सभी अंगों को सुरक्षित करते हुए सावधानी से ट्यूमर निकालने में सफलता पाई गई। ट्यूमर में ठोस और द्रव्य दोनों अव्यव थे। मरीज अभी भर्ती है। पहले से स्वास्थ्य में सुधार है।बलरामपुर की निदेशक डॉओ. कविता आर्या, सीएमएस डाॅ. हिमांशु चतुर्वेदी, एमएस डॉक्टर . देवाशीष शुक्ला ने ट्यूमर निकालने वाली टीम को बधाई दी है।
तेज बहादुर शर्मा/रामानंद सागर।


