अखिलेश राजपूत वाइस ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज/बताते चलें कि जनपद कन्नौज में ब्लॉक तालग्राम के ग्राम पंचायत टिकरी कलसान में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती नजर आई है जो किसानों की फसलों को नष्ट करते दिखते हैं। किसानो ने भी शिकायत की।

पर कोई कारवाही नहीं होती है। अब किसान परेशान आवारा पशुओं का तांडव आप देख सकते हैं ग्राम पंचायत टिकरी कलसान के मस्तियापुर में तीन गौवंश जो किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं।गौशाला के अंदर पशु क्यों नहीं ले रहे हैं।

आपको बताते चलें कि सरकार बेखबर उच्चाधिकारी मौन सबको खबर है। पर अंजान बने बैठे है। अब देखते है कि गौवंश गौशाला के अंदर होगे या बाहर किसानों की फसलों को नष्ट होती रहेगी और अभी तक नहीं हुई। कार्यवाही उच्चाधिकारी आंख कान बंद करके बैठे हुए हैं। आगे की कार्यवाही कौन करता है।
