रिपोर्ट-वीरेंद्र वर्मा आगरा
फतेहाबाद थाना फतेहाबाद के गांव महारामपुरा में मकान के सामने से गिट्टियां उठाने की मना करने पर दबंगों ने मारपीट मां बेटी तथा पुत्र के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें एक ही परिवार के तीन घायल हो गए।
पुष्पा देवी पत्नी राजवीर निवासी महारामपुरा फतेहाबाद के घर के सामने आरसीसी निर्माण कार्य चल रहा था। तथा पडौसी देवेंद्र सिंह पुष्पा देवी के मकान के सामने से गिट्टियां उठाकर ले जाने लगा। जिसका विरोध पुष्पा देवी द्वारा करने पर देवेंद्र सिंह, होरीलाल मनोज तथा अनिल कुमार इन दबंगो ने पुष्पा देवी, पुत्र रोहन तथा पुत्री मुस्कान के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। पिडिता का पति बाहर हलवाई का काम करता है। उसके आने के बाद घायलों को गुरुवार को सीएचसी पर भेजा गया। वही तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
