जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में बालक ने मानसिक तनाव आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सुसाइड करने की की कोशिश।

मामला इस प्रकार है स्वर्गीय मदन जैन सनऑफ सीता राम जैन बालक के पिताजी ने मकान के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बुढ़ाना से लोन लिया था जिसमें लोन लोन राशि 10 लाख रुपए थी जिसमें अब तक 7 लाख 70 हजार बालक के पिता ने जमा कर रखे हैं बालक के पिता की 2023 में बीमारी के चलते निधन हो गया था के बाद बालक ने कुछ समय किस्त भरी उसके बाद बालक से किस्त जमा नहीं की गई जिस पर बैंक से परेशान होकर बच्चे ने आज 19 सितंबर 2025 शाम के समय सुसाइड करने की कोशिश की बालक से पूछा गया बालक डरा हुआ था और मानसिक तनाव में था जिस पर बालक ने कहा कि मैं बैंक से सेटलमेंट चाह रहा हूं बैंक सेटलमेंट कर नहीं रहा और घर खाली करने की धमकी दे रहा है मैं मम्मी भाई और चाचा को लेकर कहां जाऊं बता दे चाचा थोड़े हाफ माइंड है और बालक ने कहा मकान नहीं रहेगा तो मैं ही क्या करूंगा इन्हें कहां लेकर जाऊंगा और बैंक मैनेजर से सेटलमेंट की बात की तो बैंक मैनेजर रूपक राणा ने ₹50000 की रिश्वत मांगी जब जाकर सेटलमेंट सुझाव देगा यह बालक का कहना है
इस मामले में बालक ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी से भी बैंक को सेटलमेंट के लिए बात कराई वह DM ऑफिस उमेश मिश्रा जी को भी मैनेजर की बात कराई बैक कपिल देव जी को रूपक राणा ने कहा की भेज दीजिए सर मैं बात कर लूंगा लेकिन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल वह डीएम उमेश मिश्रा जी की बात को भी नहीं मानी जिससे बालक मानसिक तनाव में आकर सुसाइड करने पर मजबूर हो गया जिस पर बालक तनाव में आकर घर से बाहर निकल गया नहीं माता जी को महसूस हुआ कि बालक कुछ गलत करेगा तो माता जी ने उनके जीजा रोहित जैन को कॉल करके बुलाया जिस पर बालक को संतोषी माता मंदिर वाली गली से आगे हिंडन नदी रोड पर पकड़ा वह समझा कर घर ले गए इस पर जैन समाज की एक मीटिंग बैठी जिसमें लक्ष्मण जैन जयप्रकाश जैन पप्पू जैन राहुल जैन मोहित जैन उत्तम जैन नितिन जैन मुकेश जैन रोहित जैन प्रदीप मित्तल वह जैन समाज के दिग्गज लोग शामिल हुए और सभी ने बच्चों को समझा कर घर में ही रहने की बात की वह कल 20 सितंबर 2025 बैंक में जाकर बात करने की बात की जिस पर थाना बुढ़ाना प्रभारी सुभाष अत्री जी ने भी बालक को समझा कर वह बैंक से बात करने की बात की
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed