ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता * एम डी न्यूज़ जनपद रामपुर से Aimim_Rampur*
आज दिनांक 19.09.2025 को रामपुर जिला अध्यक्ष फ़रीदुज़ ज़फ़र रहमानी ने विधानसभा स्वार के शिकारपुर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट

रामपुर से महाराजपुर,मौलागढ़ नगर पंचायत वार्ड नं. 7 ओर 8 में पार्टी का दौरा किया और लोगो को घर घर जाकर पार्टी का पैगाम दिया। तथा अपना परचम मजबूत करने का पैगाम दिया भारी तादाद में लोगों ने पार्टी को ज्वाइन किया ओर बैरिस्टरअसदुद्दीन ओवैसी साहब ओर प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत साहब के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया दौरे में मौजूद रहे S c s t के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, ज़िला महासचिव रफी अहमद, नगर अध्य्क्ष मेहबूब इलाही, जसीम चेयरमैन, उस्मान अली,ओर भारी तादाद में लोगों ने पार्टी को ज्वाइन किया जिसमें ओर भी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फ़रीदुज़ ज़फ़र रहमानी
जिला अध्यक्ष रामपुर
Aimim
मेहताब चौहान साहब पश्चिमी उत्तर प्रदेश