इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुर*

बाराबंकी के फतेहपुर के स्थित मोहल्ला पचघरा मैं एक बड़ा हादसा होने से टल गया यहां बंदरों के झूलने के कारण एक बिजली का खंबा कर पर खड़ी मस्ती वैन पर गिर गया गाड़ी नंबर UP32 KB 6504 गढी ढाक बदगी नगर घुघटेर निवासी लाल जी यादव की थी जो अपनी दीदी के घर आए थे गनीमत दही की घटना के समय वहां में कोई मौजूद नहीं था जिस किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और तत्काल बिजली विभाग को उसके सूचना दी ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में कई जगह झांझर बिजली के खंबे लगे हुए हैं जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द इन खभों की मरम्मत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि बंदरों के कारण घरों और संपत्ति को अक्सर नुकसान होता रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *