*इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुरा**
बाराबंकी के फतेहपुर नगर पंचायत में शुक्रवार को कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर की टीम ने शिविर में कर्मचारियों को हिमोलेबिन शुगर बलड ग्रुप वर्ल्ड प्रक्रिया और वजन की जांच की शिविर मैं कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया चिकित्सकों ने कर्मचारियों को नियंत्रित स्वास्थ्य जांच करने की सलाह दी उन्होंने बताया कि नियमित जांच से बीमारियों का समय पर पता लग सकेगा और इलाज संभव होगा लेबल टेकनीशियन सतीश वर्मा शिव विशाल और शैल ने ह जांच में सहयोग किया स्वास्थ विभाग की टीम शिविर में मौजूद रही नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि कर्मचारियों का स्वस्थ रहना नगर की सुरक्षा और विकास के लिए जरूरी है इस प्रकार के स्वास्थ शिविरो से कर्मचारियों मे स्वास्थ्य के प्रीत जागरूकता बढ़ेगी और भविष्य में बीमारियों से बचाव में मदद मिलेगी
