ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता एम डी न्यूज़
आज स्वार ब्लॉक के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निक्कू पंडित के निर्देशन में ग्राम पट्टी कला में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान “वोट चोर गद्दी छोड़” का शुभारंभ किया गया।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा “पंडित निक्कू” ने इस अवसर पर कहासंविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए जननायक राहुल गांधी जी पूरी शिद्दत के साथ संघर्ष कर रहे हैं। हमें इस मिशन को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि वोट चोरों के खिलाफ हर नागरिक की आवाज़ बुलंद हो सके। ताकि भविष्य में निष्पक्ष और ईमानदार सरकार वजूद में आ सके।इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर संकल्प लिया कि वे लोकतंत्र और अपने मताधिकार की रक्षा हेतु हर स्तर पर संघर्षरत रहेंगे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एहसान खां राजू, जिला उपाध्यक्ष साहिर रज़ा खान, जिला कंट्रोल रूम प्रभारी ताहिर अजूम, जिला मीडिया प्रभारी नोमान मुमताज़ खान एवं चितरंजन श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे। अनस अली,समीर अहमद,जावेद,अब्दुल वासिद,शाहबाज़, आकाश,शाहरुख़, रामकुँवार, तेज़पाल,अमान,शेर अली साहिल शाह,नज़ाकत,मुसब्बर, सद्दाम,नासिर,रियासत,नमन ठाकुर, विनोद,नजीर,शमशेर, इकराम, इब्राहिम,सौरभ, अफजल, आकिब आदि ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की रामपुर से स्पेशल रिपोर्ट

