रिपोर्ट-रफीउल्लाह खान
आज दिनांक 20 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष श्री बाकर अली खां उर्फ़ हारून खां ने गंज चौराहे पर शाही वेज रेस्टोरेंट का फीता काटकर कर उद्घाटन किया और बधाई दी।

इस अवसर पर हारून खाँ ने कहा कि अब आप को अपने शहर रामपुर में लज़ीज़ वेज चाहिए तो शाही वेज रेस्टोरेंट पर ज़रूर तशरीफ़ लाएं यहां कम कीमत पर अच्छे सुवाद का खाना मिलेगा।

दुकान मालिक नवेद खां ने मुख्य अतिथि श्री बाकर अली खां उर्फ़ हारून खां का हार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर आरिफ अली खां,नवेद अली खां एडवोकेट,पूर्व सभासद आसिफ खां,बच्चू खां, शकील खां,शाहवेज खां,विपिन तुरहा, आशुतोष रस्तोगी,सहूद खां आदि बड़ी संख्या में बधाई देने वाले मौजूद थे।
