- निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फर्जीवाड़ा, युवकों ने संभाली डॉक्टर और फार्मेसिस्ट की कुर्सी
लखीमपुर-खीरी निघासन का एक चौंकाने वाला मामला आया सामने रात को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बताया जा रहा है। की यहां डॉक्टर तो केवल फार्मेल्टी अदा करते है। डॉक्टर की जगह कुछ युवक इलाज करते और बाहर से मेहगी-मेहगी जांचे व दवाइयां लिखते है। और मरिजों को लूटते है। गरीबी के चलते यदि मरीज घूस नही दे पाते है। तो उन्हें देखा तक नही जाता है। जिससे वह मरीज अपनी कुछ कीमती वस्तुएं बेच कर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए मजबूर हो जाते है। फोटो व वीडियो में साफ ही नज़र आ रहां है। की युवक पर्ची पर दवा लिखकर मरीजों को परामर्श देते है। और दवाइयां थमा रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की यह युवक खुद को ही निघासन CSC के डॉक्टर समझते है। व डॉक्टर बताकर ड्यूटी कर रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है। की इस तरह की कार्यशैली सीधे-सीधे मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहां है। डॉक्टर तो केवल फार्मेल्टी अदा करते है। अब यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। की बिना डिग्री और बिना पहचान के युवकों को आखिर किस की शह पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। ये है। निघासन-खीरी के अंतर्गत आने वाले CSC की हकिकत। ये घटना स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती है। और सवाल उठाती है। की बिना योग्यता और पहचान वाले लोगों को आखिर किस की शह पर जिम्मेदारी सौंप दी गई है।?
रिपोर्टर अनिल कुमार की खास रिपोर्ट

