एमडी न्यूज ब्यूरों गोंडा अजीत कुमार यादव

• कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की पुष्टि के पश्चात ही पुलिस विभाग अथवा अन्य सम्बन्धित विभाग को दें सूचना ।
• झूठी एवं फर्जी सूचना देने वाले व उनका सहयोग करने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही
झूठी सूचना का विवरण-
गोंडा-दिनांक 18.09.2025 को थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बन्दरहा निवासी श्री रामलोचन पुत्र स्व. कोदई द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि जब वे मजदूरी करने बाजार गए थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे, और घर के भीतर उनकी पुत्री सावित्री को मारपीट करते हुए घर से सोने चाँदी के जेवरात एवं 20,000/- रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी मनकापुर द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की गई तो घटना पूर्णतः संदिग्ध पाई गई । पुलिस ने टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर सभी से विस्तृत पूछताछ की जिसमें आवेदक की पुत्री सावित्री ने स्वीकार किया कि चोरी की कोई घटना घटित नहीं हुई है, बल्कि उसने अपनी भाभी वंदना (जो अपने मायके गई हुई थीं) के जेवरात अपने घर की सिलाई मशीन में छिपा दिए थे । सावित्री ने बताया कि हाल ही में चोरी की अफवाहों के चलने के कारण उसने अपने पिता से प्रार्थना पत्र दिलवाकर फर्जी चोरी की घटना दर्ज कराई थी । पुलिस की पूछताछ एवं जांच में पूरी सच्चाई सामने आने पर महिला द्वारा छिपाए गए जेवरात बरामद कर नियमानुसार कब्जे में लिए गए हैं । जिसके उपरांत सावित्री द्वारा जेवर हड़पने की नियत से झूठी शिकायत करने की बात स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगी । प्रकरण में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
झूठी सूचना देना न केवल सामाजिक व्यवस्था को बाधित करता है, बल्कि इससे सार्वजनिक संसाधनों का अनावश्यक दुरुपयोग होता है एवं जनमानस में भय या भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है । अतः सभी नागरिकों से आग्रह है कि कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की पुष्टि के पश्चात ही पुलिस विभाग अथवा अन्य सम्बन्धित कार्यालय को सूचित करें । झूठी, भ्रामक अथवा निराधार शिकायत/सूचना देने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सजा छह माह से दो वर्ष तक का कारावास एवं पांच हजार रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनो हो सकते हैं ।
पुलिस विभाग जनसामान्य को आश्वस्त करता है कि शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है । किसी भी असत्य सूचना को कतई प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा।
