आगरा ब्रेकिंग न्यूज,
रिपोर्ट मनमोहन सिंह आगरा

ताज नगरी आगरा ग्वालियर रोड स्थित नैनाना जाट से आज दिनांक 20/09/2025 को तीन वर्ष का लड़का जिसका नाम रोहन कहीं गायब हो गया था जिसे सदर थाने के अंतर्गत पुलिस चौकी सी ओ डी पुलिस चौकी बिंदु कटरा की पुलिस ने सी सी टी वी कैमरा की मदद से 1 घंटे में खोज निकाला रोहन के मिलने से उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी रोहन के परिवार में पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसाना की
