एम डी न्यूज़ से सोनू पटेल कि रिपोर्ट

गन्दा पानी भरने से मोहल्ले वासी परेशान संक्रमित रोग फैलने का भय

विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत नकहा मे
नकहा CHC के पीछे भरा बाढ़ का गन्दा पानी लोगो को आने जाने मे दिक्कत का समना करना पडता है।

हनी इन्टरप्राइजेज गली मे
गन्दा पानी से मच्छर पनप रहे।मच्छर पैदा होने से बिमारिया होने का भय रहता है।
जो पानी का रास्ता है वह पुलिया से होकर जाता है।कुछ दबंग लोगो ने कूड़ा डाल कर पुलिया को पूरी तरह बंद कर दिया।
जिससे पानी का निकाश बन्द है। पुलिया के नाले पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है
अगर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं तो मोहल्ले वासी जिला अधिकारी से शिकायत करने की बात कही हैपानी भरने से मोहल्ले वासी परेशान संक्रमित रोग फैलने का भय

विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत नकहा मे
नकहा CHC के पीछे भरा बाढ़ का गन्दा पानी लोगो को आने जाने मे दिक्कत का समना करना पडता है।

हनी इन्टरप्राइजेज गली मे
गन्दा पानी से मच्छर पनप रहे।मच्छर पैदा होने से बिमारिया होने का भय रहता है।
जो पानी का रास्ता है वह पुलिया से होकर जाता है।कुछ दबंग लोगो ने कूड़ा डाल कर पुलिया को पूरी तरह बंद कर दिया।
जिससे पानी का निकाश बन्द है। पुलिया के नाले पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है
अगर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं तो मोहल्ले वासी जिला अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed