शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट
दिनांक 22 -09 -2025 को रज़ा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में मदरसा जामिया रज़वीया नूरुल उलूम सिविल लाइन, महराजगंज के ग्राउंड पर जामिया के छात्रों के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया, जिसमें जूनियर कक्षाओं के छात्रों के टीम एवं सीनियर कक्षाओं के छात्रों के टीम के बीच फ़ाइनल मैच हुआ l इस रोमांचक खेल में जामिया के जूनियर कक्षा के छात्रों की टीम ने जामिया के सीनियर कक्षा के छात्रों की टीम को फाइनल में हरा कर सभी दर्शकों को अचम्भे में डाल दिया और खेताब पर कब्ज़ा कर लिया l
आज के इस फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि जनाब सदरे आलम सिद्दीकी (सभासद ) मोहल्ला सिविल लाइन एवं प्रोपराइटर वैल्यू प्लस महराजगंज एवं अति विशिष्ट अतिथि जामिया के मैनेजर जनाब शमसुलहुदा खान रहे l

पुरस्कार वितरण में विजयी टीम के कप्तान सरफुद्दीन खान को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रथम पुरस्कार का शील्ड देकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाया और दूसरे स्थान पर आये टीम के कप्तान मोहम्मद उमर निज़ामी को अति विशिष्ट अतिथि जामिया के मैनेजर द्वारा उन्हें द्वितीय पुरस्कार का शील्ड देकर उनकी हौसला अफजाई की गयी l मैच के मैन ऑफ दी मैच सरफुददीन खान रहे जिन्हें जामिया के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया l बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मोहम्मद सुहैल सीनियर छात्र को मिला एवं बेस्ट बालर का पुरस्कार मोहम्मद शादाब खान को मिला और मैन ऑफ सीरीज रहे हाफिज तौसीफ को भी मेडल से नवाज़ा गया l

दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की गयी l मैच के अम्पायर जनाब वज़हुलहुदा खान रहे और स्कोररकी भूमिका मोहम्मद फैज़ ने निभायी l इस मैच को सम्पादित कराने में सबसे बड़ी भूमिका जामिया के वरिष्ठ शिक्षक हाजी सैफुददोजा एवं मोहम्मद असलम खान लिपिक की रही है।
इस अवसर पर जामिया के सभी शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे l
हमारे संवादाता से बात करते हुए जामिया के सीनियर अध्यापक हाजी सैफुददोजा,महराजगंज ने ये सारी जानकारी दी है l