*सम्मानित करने का ऐलान*रिपोर्टर सलमान मलिक सब हेड लाइन *सराहनीय कार्य को लेकर चर्चाओं में रहती है रविता राठी।*बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की सामाजिक सराहनीय कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली महिला कल्याण विभाग डी एम सी पद पर तैनात व्यवहार कुशल रविता राठी को सम्मानित करने का मासिक बैठक में निर्णय लिया गया डी एम सी रविता राठी अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठावान रहने ओर सराहनीय कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को लेकर *डी एम सी रविता राठी* इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। आपको यह यहां भी बतादे कि राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के *युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरबाज अंसारी* व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम आर पाशा , शाकिर अल्वी संगठन की मासिक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया कि सराहनीय कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली कर्मचारी व अधिकारियों को संगठन सम्मानित कर उन्हें सम्मान का तोहफा देगी इस कड़ी में बिजनौर महिला कल्याण विभाग डी एम सी रविता राठी के नाम पर इस बार की मासिक बैठक में मुहर लगा दी गई हैं। शीघ्र ही संगठन के वरिष्ठ पद अधिकारीगण डी एम सी रविता राठी को उनके सराहनीय कार्य के प्रति उन्हें सम्मानित करते हुए उन्हें सम्मान का तोहफा देंगे युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष *अरबाज अंसारी* ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के कार्य से अधिकारी व कर्मचारियों में ओर अधिक सराहनीय कार्यों की रुचि बढ़ेगी और समय समय पर संगठन ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें सम्मान करते हुए सम्मान का तोहफा देगी।
