पं० अश्वनी कुमार त्रिपाठी।बाराबंकी जिले में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत लोहटी जई के केशिया पुर में कथावाचक अश्वनी कुमार त्रिपाठी के द्वारा श्री मद भागवत कथा पुराण की अमृत वर्षा का श्रवण पान कर भक्त भाव विभोर हो उठे कथा के यजमान सूर्य नारायण पांडे द्वारा मां की पूजा अर्चना की गई।हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन देवी भगवती के नौ स्वरूपों में पहली शक्ति मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।देवी शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं ।देवी दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप मे देवासुर संग्राम के पहले दिन असुरों का वध किया था।इसी लिए नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के बाद पहले मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है।
रिपोर्ट तेज बहादुर शर्मा मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या।
