एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ थाना विभूति खंड लखनऊ लोहिया अस्पताल गेट नंबर 3 और 4 अवैध रूप से खड़ा करते हैं फोर व्हीलर वाले गाड़ी सड़क के इस पर सड़क के उस पर इससे लोगों को होती है फिर भी अधिकारी यहां की मौन रहती हैं जबकि देखा जाए या आम रास्ता है फोर व्हीलर चालक को देखना चाहिए कि आने जाने वाले को दिक्कत ना हो यह लोग मरीज को लेकर के आते हैं गाड़ी बाहर पार्किंग करके चले जाते हैं और दूसरी बात तो यह है कि यहां का रास्ता जो है बीच-बीच में गद्दे जगह पर है जिस्म टू व्हीलर वाले तो निकल जाते हैं लेकिन बैटरी चालक रिक्शा वाले परेशान हो जाते हैं रिक्शा चालक बृजेश यादव ने बताया की भैया एक दो बार तो यहां पर गाड़ी पलटने से बच गई फिर भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है केवल फोर व्हीलर वालों की ही सुनती है अतः मेरा अनुरोध है कि कृपया यहां की समस्याओं का समाधान करने का कष्ट करें



