एम, डी, न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव थाना प्रभारी छपार मोहित कुमार के कुशल नेतृत्व में थानाक्षेत्र छपार स्थित टोल प्लाजा पर डिप्टी मैनेजर अरविन्द पांडेय पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम फूलपुर प्रसाद पुर धराव चन्दौली उत्तर प्रदेश व टोल कर्मियों के बीच डयूटी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके उपरान्त रात्रि मे समय करीब 1.30 बजे टोलकर्मी उनके कमरे पर आये तथा मारपीट करते हुए अपने साथ गाडी में बैठा कर ले गये।टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश चौहान से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना छपार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। दिनांक 19.09.2025 की शाम को थाना जानी जनपद मेरठ पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति की डेड बाडी मिलने की सूचना थाना छपार पुलिस को दी गयी थी उक्त व्यक्ति की पहचान टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर अरविन्द पांडेय के रूप में हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा दिनांक 19/20.09.2025 की रात्रि को थाना छपार पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ मे घटना में वांछित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर व जेल भेज दिया था
आज दिनांक 23.09.2025 को थाना छपार पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि टॉल प्लाजा से डिप्टी मैनेजर का अपहरण करने वाले बदमाश एक बिना नम्बर की प्लेटिना मोटरसाईकिल पर रुहाना से छपार की ओर आने वाले हैं । इस सूचना पर थाना छपार पुलिस टीम द्वारा रुहाना रोड पर ग्राम महरायपुर कट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग करने लगे । कुछ समय पश्चात एक मोटरसाईकिल आती दिखायी दी जिसे नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर चेकिंग के लिए । रुकने का इशारा किया। परंतु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को रोहना से महारायपुर सड़क की तरफ जल्दबाजी में मोड़ने का प्रयास किया। जिसके कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति उठकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बच्ची तथा बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए। फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम शिवम पुत्र सुधीर निवासी ग्राम मोहम्मदपुर रायसिंह थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर व विशू पुत्र विनोद निवासी ग्राम मोहम्मदपुर रायसिंह थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर का बताया बदमाशों के कब्जे से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल दो तमंचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। थाना छपार पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


