ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
काशीराम कॉलोनी में अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना चिनहट विकल्प खंड लखनऊ
लोले रोड काशीराम कालोनी एक रिक्शा चले जिसका नाम शिव कुमार विश्वकर्मा मकान संख्या 64 /13 नई काशीराम कालोनी का निवासी हैं या एक रिक्शा चालक है कल दिनांक 25 9 2025 को रात को लगभग 10:00 बजे प्रार्थी शिवकुमार विश्वकर्मा काशीराम कॉलोनी सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर वापस आ रहा था घर के पास रास्ते में क्रिस पुत्र अज्ञात निवासी काशीराम निकट दुर्गा माता मंदिर लखनऊ वह दो अज्ञात लड़कियों खड़ी अश्लील हरकतें कर रहे थी
प्रार्थी उपरोक्त ने क्रिस को उक्त का विरोध करके वहां से चले जाने के लिए बोला कि यह सब यहां मत करो क्रिस प्रार्थी से गाली गलौज करने लगा तथा प्रार्थी के साथ हाथापाई करने लगा कुछ लोगों ने झगड़ा को सुलझा दिया लेकिन कृष पुत्र अज्ञात ने अपने दोस्तों को फोन करके बुला लिया कुछ ही देर में 30 से 35 अज्ञात व्यक्ति के घर में घुसकर प्रति व उसके पिता सुनील कुमार विश्वकर्मा माता गीता विश्वकर्मा बहन शिखा विश्वकर्मा के साथ मारपीट की अगल-बगल के प्लेट वाले लोगों ने झगड़े की आवाज सुनकर 112 पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया तो सभी वहां से भाग जाए लेकिन कुछ देर बाद फिर से कृष वह उसके दोस्त प्रार्थी के घर में घुसकर सभी को मार पीट और धमकी देकर गए हैं शिवकुमार की कहीं दिख गए तो जान से मार देंगे अब उनके माता-पिता प्रार्थी के डरे और सहमे हुए हैं प्रार्थी शिवकुमार डर के कारण गाड़ी नहीं चला रहे हैं गाड़ी चला कर ही उसका पालन पोषण चलता था न्याय की मांग कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *