21 सितंबर 2025
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में आज लाला स्वo राम स्वरूप तायल जी की रस्म पगड़ी पर MD News परिवार की और से जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन जी शोक सभा में शोकाकुल परिवार से मिले वही परिवार सब के सदस्यों से वार्तालाप अशोक तायल योगेश तायल दिनश तायल सुशील तायल (बोबी भाई) अंकुर तायल (बंटी भाई) से मिले वहीं सभा में श्री महाराज अग्रसैन युवा समिति बुढ़ाना, श्री महाराज अग्रसैन युवा संगठन बुढ़ाना, अग्रवाल समाज बुढ़ाना, व्यापार मंडल, श्री 1008 चंदा प्रभु दिगम्बर जैन की ओर से श्री रामलीला प्रदर्शन कमेटी(रजिo) बुढ़ाना, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन यू.पी. की और से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजिo) शोकपत्र देकर परिवार का दुख बता वह प्रभु से दिव्य आत्म को अपने श्री चरणो में स्थान दे यह प्रार्थना की
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

